August 3, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मंत्री राजवाड़े ने शबरी एंपोरियम, और गारमेंट फैक्ट्री का किया अवलोकन2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में हो रहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजनफर्जी IPS ने रिपोर्टर को किया फोन, ठगी की कोशिशउपभोक्ताओं को मिलेगी हर 30 मिनट की बिजली खपत की जानकारीअब गांजा पीने वाले भी जाएंगे जेल, रायपुर पुलिस ने शुरू की कार्रवाईधारासिव के पनखत्ती तालाब में मिला अज्ञात भ्रूण, इलाके में सनसनी11 लाख की लूट निकली फर्जी: कर्ज से उबरने रची थी साजिश, आरोपी गिरफ्तारउद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन को 14419 सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया सदस्यता रत्न सम्मान से सम्मानितकलेक्टर ने वनांचल ग्राम खोभा, जोब एवं पंडरापानी का किया सघन निरीक्षणनहर में डूबने से युवक की मौत
छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट ने डॉक्टर खिलाफ दर्ज एफआईआर के आदेश को निरस्त किया

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। दुर्ग के एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने डॉक्टर को बड़ी राहत देते हुए उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर के आदेश को निरस्त करने का आदेश दिया है। वहीं कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि संबंधित आपराधिक अदालतों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित गाइडलाइनों का पालन करना चाहिए।
दरअसल, पूरा मामला 12 मार्च 2015 का है। दुर्ग के राम रतन सोनी की पत्नी दिव्या सोनी ने दुर्ग के ही एक निजी अस्पताल में 12 मार्च 2015 को एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के बाद उनकी सहमति पर पंजीकृत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्णा दीक्षित ने उनका सीटीटी का ऑपरेशन किया। कुछ समय बाद दिव्या की तबीयत बिगडऩे लगी। जब खून की जांच की गई तो प्लेटनेट्स कम होने की जानकारी मिली। स्थिति बिगडऩे पर दिव्या को तुरंत रायपुर के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान 18 मार्च 2015 को उसकी मौत हो गई। महिला की मां ने डॉ. कृष्णा दीक्षित पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रायपुर के पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। वहीं, दुर्ग के सीएमएचओ ने भी जांच शुरू करते हुए टीम गठित की। टीम ने 31 जुलाई 2015 को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में महिला डॉक्टर को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन अस्पताल में कुछ अनियमितता की जानकारी भी इस रिपोर्ट में दी गई थी।
डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला के पति ने सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत दुर्ग के सीजेएम कोर्ट में मामला प्रस्तुत किया। सीजेएम कोर्ट ने पुलिस से मामले की जांच रिपोर्ट मंगाई। बाद में कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ललिता कुमारी के मामले में दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 269 और 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ डॉ. दीक्षित ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इस मामले पर जस्टिस संजय के अग्रवाल की बेंच में सुनवाई हुई।
याचिकाकर्ता की तरफ से सीएमएचओ की जांच टीम द्वारा मामले में क्लीन चिट मिलने की जानकारी दी गई, वहीं सीजेएम कोर्ट द्वारा एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने में गाइडलाइन का पालन नहीं करने का भी हवाला दिया गया।
हाईकोर्ट ने डॉक्टर की याचिका मंजूर करते हुए कहा है कि क्रिमिनल कोर्ट को डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मैथ्यू जेकब विरुद्ध पंजाब राज्य के मामले में निर्धारित किए गए गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। जिसके बाद हाईकोर्ट ने डॉक्टर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने के निर्देश किए हैं।

Related Articles

Check Also
Close