September 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
धमतरी जिले में सौर सुजला योजना-किसानों की खुशहाली का नया सूरजपर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंत्रालय में कामकाज संभालाबाढ़ प्रभावित मांदर में सहकारी बैंक की खास पहलऔद्योगिक कारखानों के निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारीकृषि विज्ञान केन्द्र बीजापुर के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के खेतों में किया भ्रमणशिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होता है: राज्यपाल डेकानि:शुल्क ऑनलाइन जेईई-नीट कोचिंग विद्यार्थियों के भविष्य के लिए एक बेहतरीन पहल : डॉ. रमन सिंहमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ईद मिलादुन्नबी पर दी शुभकामनाएँबांगो बांध के 6 गेट खुले, 43,988 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहादुर्ग पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 70 लाख के 303 मोबाइल बरामद, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया
छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट का ई गेट पास मिलेगा एक क्लिक पर, लंबी कतारों से लोगो का अब छुटकारा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर । बिलासपुर हाईकोर्ट में अब ई गेट पास के माध्यम से एंट्री शुरु हो गयी है। हाईकोर्ट भवन में अंदर जाने के लिये अब घर बैठे ही ई गेट पास तैयार किया जा सकेगा। इस सुविधा से हाईकोर्ट में लंबी कतार से पक्षकारों एवं अन्य आगंतुकों को राहत मिल पाएगी। अब तक हाईकोर्ट भवन में अंदर जाने के लिये गेट पर सुरक्षाकर्मी मैन्युल गेट पास जारी करते थे। जिसके लिये बहुत लंबी लाईन लगती थी। लेकिन ई गेट पास की सुविधा से लोगों को राहत मिल रही है। यदि आप भी अपने मुकदमें या अन्य किसी सिलसिले से हाईकोर्ट जा रहे हैं तो आप अपने कंप्यूटर अथवा मोबाईल के माध्यम से ही ई गेट पास जनरेट कर सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले हाईकोर्ट डॉट सीजी डॉट जीओवी पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही होम पेज पर ई गेट पास की लिक दिखाई देगी। लिक पर क्लिक करने के बाद पहली बार यूजर को रजिस्टर करना होगा। जिसमें उसे अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रियेट करना होगा। इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाईल नंबर आदि भरकर सबमिट बटन दबाना है। इसके बाद उपयोगकर्ता के मोबाईल पर एक यूनिक नंबर का मैसेज आएगा। ये यूनिक नंबर हाईकोर्ट भवन के द्बार पर बैठे कर्मी को बताना होगा। वहां बैठे कर्मी द्बारा उस यूनिक नंबर को कंप्यूटर पर डाला जाएगा, फिर आपकी वेबकैम के माध्यम से फोटो भी अपलोड की जायेगी। इसके बाद आपको फोटो सहित ईगेट पास का प्रिंट निकाल कर
दे दिया जाएगा। जो आपके लिये गेट पास का कार्य करेगा। एक बार रजिस्टर कर लेने के बाद वही यूजर आई डी और पासवर्ड के माध्यम से आगे भी ई गेट पास जनरेट हो सकेगा। गौरतलब है कि हाईकोर्ट परिसर में किसी प्रकार के गेट पास की आवश्यक नहीं होती है सिर्फ हाईकोर्ट भवन में आने वाले आगंतुकों के लिये गेट पास की जरूरत होती है जिसे अब घर बैठे बनाया जा सकता है।

Related Articles

Check Also
Close