March 14, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं…राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएंतहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकबालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलालमहिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़

सीवरेज का काम 7 बार बढ़ा, दिसबंर तक होगा अब पुरा

शहरवासियों को 9 माह अभी और इसका दंश झेलना पड़ेगा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। सीवरेज निर्माण कंपनी सिप्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड को 7वीं बार सीवरेज का काम पूरा करने का समय दिया गया है। उसे दिसबंर- 2०19 तक प्रोजेक्ट पूरा करना होगा। याने 9 माह और सीवरेज का दंश झेलना पड़ेगा। गौरतलब है कि इस योजना के चलते भाजपा सरकार को विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा। इधर कांग्रेस ने भी इसे मुद्दा बना कर चुनाव लड़ा था। अब जबकि राज्य में कांग्रेस की सरकार है तो सीवरेज को लेकर हालात ऐसे हैं कि कांग्रेस को ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करने नौ महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है।
शहर में वर्ष-2००7 से सीवरेज का काम चल रहा है। दो साल में यानी दिसंबर-2०1० तक काम पूरा हो जाना था। तय समय पर काम पूरा नहीं होने पर निगम हर बार ठेकेदार कंपनी को एक-एक साल के लिए समय वृद्घि देता रहा है। उस समय अंमित बार ठेकेदार को दिसंबर-2०16 तक प्रोजेक्ट पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। तय समय बीत गया और फिर एक बार ठेकेदार दिए गए समय में काम पूरा नहीं कर पाया। ऐसे में ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने, अमानत राशि राजसात करने जैसी कार्रवाई की जा सकती थी।
ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया गया। अमानत राशि राजसात करने की बात निगम के अफसर कहते रहे, लेकिन अब तक राशि राजसात नहीं की गई। वाजिब कारण से देरी होने पर कंपनी को फिर एक्सटेंशन दे दिया गया है। इस तरह अब तक 7 बार एक्सटेंशन दिया गया है। इसमें यह भी आरोप है कि राज्य शासन ने एक्सटेंशन नहीं दिया।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close