शुरू हुई बाहुबली के प्रीक्वेल की तैयारी, राहुल बोस और मृणाल ठाकुर होंगे मुख्य भूमिकाओं में
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से एक सीरिज़ आ रही हैं और दर्शकों का मन अब डिजिटल की ओर ज़्यादा है। इसी दौरान नेटफ्लिक्स, जो शानदार सीरिज़ की सौगात दर्शकों को दे रहा है, जल्द ही सबसे सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ का प्रीक्वेल भी बनाने वाला है। जी हां, प्रभास स्टारर फिल्म ‘बाहुबली’ के दोनों भागों का एक प्रीक्वेल भी आने वाला है जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीरिज़ का रुप दिया जाना है।
एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित बाहुबली की सीरिज़ ने दुनियाभर के लोगों का दिल जीता है। शानदार क्लाइमैक्स के बाद अब फिल्म को आगे बढ़ाने की बजाए मेकर्स ने इसकी शुरुआत कैसे हुई, यह दर्शाने का जिम्मा उठाया है। हालांकि इस सीरिज़ की खुशखबरी काफी समय पहले ही मिल गई थी।
‘बाहुबली: बिफोर द बीग्निंग’ के नाम से बनने वाली इस सीरिज़ की घोषणा कुछ दिनों पहले ही हो चुकी है। साथ ही इसकी स्टार कास्ट के बारे में भी अनाउंसमेंट हुआ। सीरिज़ में लीड रोल प्रभास नहीं बल्कि राहुल बोस निभाएंगे। साथ ही इसमें मृणाल ठाकुर भी होंगी जिन्हें शिवगामी के रूप में देखा जाएगा। वहीं राहुल स्कंददास की भूमिका निभाएंगे। इन दोनों के अलावा सीरिज़ में अतुल कुलकर्णी, सिद्धार्थ अरोरा, जमील खान और अनूप सोनी जैसे कलाकार भी मुख्य भुमिका निभाएंगे।
इस प्रीक्वेल सीरिज़ का निर्देशन प्रवीण सट्टारू और देव कट्टा करेंगे। साथ ही इसके निर्माता होंगे यह प्रसाद देवनीनी। इसकी अनाउंसमेंट एक इवेंट में हुई जिसमें निर्माता प्रसाद देवनीनी ने कहा कि यह सीरिज़ फिल्म के कैरेक्टर्स के शुरुआत को दिखाएगी। यह एक प्रीक्वेल है जिसमें सभी कुछ शुरुआत से दिखाया जाएगा और इससे नए कैरेक्टर्स भी शामिल होंगे। साथ ही एक खुशखबरी यह भी है कि इसके क्लाइमैक्स के शानदार एक्शन सीक्वेस को खुद राजमौली निर्देशित करेंगे।
मृणाल ठाकुर ने इस सीरिज़ के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए बताया कि इन मेकर्स के साथ काम करना बहुत खुशी की बात है। यह एक बहुत बड़ा सेट होगा, इसकी कॉस्ट्यूम्स, डायलॉग्स सभी कुछ बहुत नया होने वाला है। मैं इस सीरिज़ और शिवगामी का किरदार निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह सीरिज़ 2019 में रिलीज़ होगी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024