August 3, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का भव्य शुभारंभ, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडीथाने में न्याय मांगने पहुंची महिला के साथ मारपीट, TI और स्टाफ के खिलाफ FIRरेबीज से संक्रमित मरीज की मौत, अंबेडकर अस्पताल ने जारी किया तथ्यात्मक बयानरायगढ़ के जंगल में बाघ की दस्तक, वन विभाग अलर्ट…एक्सिस बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी, पूर्व अधिकारी और उसकी पत्नी गिरफ्तारशर्म करो एमएस साहब ! सरकारी नौकरी की मलाई खा रहे, लेकिन बिलासपुर में चला रहे निजी क्लिनिक – कब बंद होगा ये दोहरा खेल ?1200 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तारधमतरी में गौ-तस्करी करते सात आरोपी गिरफ्तार2 लाख के ईनामी नक्सली सहित 3 नक्सली गिरफ्तारमंत्री राजवाड़े ने शबरी एंपोरियम, और गारमेंट फैक्ट्री का किया अवलोकन
छत्तीसगढ़

विराट का जन्मदिन शहर भर में धूमधाम से मानाया, आईजी एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर । शहर के बर्तन व्यापारी विवेक सराफ का पुत्र विराट सराफ का आज जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। अपहरणकर्ताआंे के चंगुल से मुक्त होने के बाद आज सराफ परिवार ने हनुमान मंदिर मे पूजा-अर्चना की। श्रीकांत वर्मा मार्ग कुंदन पैलेश में भोज का आयोजन किया गया। वहीं दोपरहर के हनुमान मंदिर में आरती-पूजनकर विराट के सकुशल वापसी का ेलेकर पूजा-पाठ किया गया। शहर के आमजन भी विराट के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा व आईजी प्रदीप गुप्ता की मौजूदगी मंे केक काटा एवं विराट को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विराट की मां विभा सराफ विता विवेक सराफ एवं परिवार के सदस्य मौजूद थे। विराट के जन्मदिन पर सर्वधर्मप्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर शहर के आला पुलिसअधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को भी थ्ो । विराट की वापसी के बाद आज भी परिजनो से मिलने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। करबला रोड में विवेक सराफ के पड़ोसी भी विराट के जन्मदिन पर खुशियां मना रहे हैं। विराट के साथ रोज खेलने वाली पड़ोस केबच्चे सिद्धि सोनी हर दिन विराट केलिए प्रार्थना कर रही थी। विराट काअपहरण होने के बाद सिद्धि सोनी रोज भगवान को पत्र लिखकर सकुशल वापसी की कामना कर रही थी। हर दिन एक पत्र सिद्धि लिखती थी जिसमें उसने लिखा कि हे भगवान विराट मेरा भाई है,उसको जल्दी से मेरे पास भेज दो मैं आपसे प्रार्थना करती हूं। रोज घर के मंदिर में इस पत्र को रखकर विराट के लिए पूजा पाठ करती थी। जैसे ही विराट घर आया सिद्धि की खुशियां दोगुनी हो गई। घर में तीन दिन से खुशी का माहौल है।

Related Articles

Check Also
Close