August 7, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
15 कॉलेजों में निकली भर्ती, सफाईकर्मी-चौकीदार पद है खालीगर्ल्स हॉस्टल्स के लिए होमगार्ड की भर्ती निकली, कलेक्टर ने दिए निर्देशहिरण मांस पकाने की तैयारी में थे 6 लोग, खून के धब्बे मिलने पर वन विभाग ने दबोचाबस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग का नाम अब ‘महाराजा अग्रसेन मार्ग’बालोद के पास ट्रेन पटरी में मिली लाशरोजगार सहायक को किया गया पद से पृथकहर घर तिरंगा अभियान : बिहान की दीदियां देश सेवा में जुटीं, डेढ़ लाख तिरंगा बनाने का मिला ऑर्डरअवैध रेत भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाईश्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना से बुजुर्गों को तीर्थयात्रा का मिल रहा सौभाग्यस्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम के पर जनपद पंचायत डोंगरगांव में निकाली गई तिरंगा रैली
छत्तीसगढ़

विधायक भीमा की नक्सल हमले में हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है। जांच की जिम्मेदारी हाई कोर्ट के सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय आयोग को सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी क्षेत्र में 9 अप्रैल को प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थमने से घंटे भर पहले नक्सलियों ने बास्र्दी विस्फोट कर विधायक मंडावी की गाड़ी उड़ा दी थी। इसमें मंडावी के साथ ही उनकी सुरक्षा में लगे चार जवान भी शहीद हो गए थे। सरकार ने इसकी जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की थी।
जांच की जिम्मेदारी पूर्व न्यायाधीश अग्निहोत्री को सौंपे जाने के लिए उनसे सहमति मांगी थी। अग्निहोत्री ने आयोग के अध्यक्ष के रूप में काम करने की सहमति दे दी है। यहां यह बताना भी लाजिमी होगा कि घटना के बाद भाजपा ने इसमें राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए सीबीआइ जांच की मांग की है।

Related Articles

Check Also
Close