August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम साय, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चाकोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्नपीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरणपीएम मोदी से मिले सीएम साय, ‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने का दिया न्यौता30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तारकिश्त नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक! झांसी में लोन वसूली का शर्मनाक मामला…
छत्तीसगढ़राजनीती

विधायक अमरजीत भगत को ऐसा सदमा पहुंचा कि रायपुर से सीतापुर ही नहीं गए

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। लगातार चार बार चुनाव जीतने वाले आदिवासी विधायक अमरजीत भगत सदमे में हैं। ये सदमा इसलिए लगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 दिसंबर को जिन नौ मंत्रियों की घोषणा की उसमें उनका नाम नहीं था।
उपेक्षा से आहत अमरजीत 25 तारीख के बाद से राजधानी रायपुर में ही हैं और अपने क्षेत्र सीतापुर लौटने का नाम ही नहीं ले रहे। ऐसा क्यों, इस सवाल पर उनका एक लाइन का सीधा जवाब मिला- क्षेत्र के लोगों के सामने कुछ बोलने लायक नहीं रह गया।
इसके आगे उन्होंने कहा-  4 जनवरी से 11 जनवरी तक विधानसभा का पहला सत्र चलना है। तब तक यही रहूंगा। अपने क्षेत्र नहीं जाउंगा। मुझे पूरा यकीन है कि तेरहवें मंत्री का जो पद है, पार्टी के मुखिया भूपेश बघेल मेरे लिए ही रोककर रखे होंगे।
उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया। वे न सिर्फ सीतापुर के मतदाताओं बल्कि सरगुजा एवं बस्तर के आदिवासी समुदाय के लोगों को निराश नहीं करेंगे और मेरे नाम पर बड़ा फैसला जरूर लेंगे। 

Related Articles

Check Also
Close