September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
शिक्षक दिवस पर ‘राज्यपाल शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित होंगे 64 शिक्षकउद्योग मंत्री देवांगन ने प्रदेश के पहले प्लास्टिक पार्क को दो महीने में पूर्ण करने और चार नए स्मार्ट इंडस्ट्रीयल एरिया का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” – दिल की बीमारी से जूझ रही मासूम शांभवी गुरला का सवालदुष्कर्म के आरोपी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके को नहीं मिली जमानतरक्तदान एक महान और जीवनदायी कार्यदरिमा में 35 ग्रामीणों ने सीखा राजमिस्त्री एवं रानी मिस्त्री का हुनरअंबेडकर अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों को भी मिले वेतन वृद्धि का लाभ: NSUIस्मार्ट मीटर बना मुसीबत: 200 रुपए से अचानक 22 हजार का बिजली बिल…प्रोजेक्ट पाई पाई : एसबीआई चीफ मैनेजर ने दिए वित्तीय योजनाओं की जानकारीकारखानों में श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य जाँच में नहीं चलेगी मनमानी, श्रम मंत्री ने दिए कड़े निर्देश
छत्तीसगढ़

लाठी चार्ज की वजह ‘पाकिस्तान ज़िदाबाद’ बताकर फेसबुक पर फर्जी पोस्ट, कांग्रेसी भड़के, दर्ज कराई एफआईआर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर शहर में घटित हुए कांग्रेसाीयों का लाठचार्ज मामले पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि कांग्रेसियों ने पाकिस्तान के नारे लगाये थ्ो इसी वजह से लाठीचार्ज हुआ था, जिसके विरोध में सभी कांगेसी सोमवार को सिविल लाईन थाने पहुंचे और बीजेपी इस गंदी राजनिति करना का आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज कराई।

गौरतलब है कि शहर में कांग्रेस भवन में मीटिग में पाकिस्तान जिदाबाद के नारे लगाए गए जिस पर पुलिस ने देशभक्ति की मिसाल कायम की। अब जो भी भारतीय पाकिस्तान जिदाबाद का नारा लगाएगा उसकी इसी तरह ठुकाई होगी। इस झूटी पोस्ट ख़बर के वायरल होते ही कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। और कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन ले कर एस पी से मुलाक़ात की जिस पर पोस्ट देख कर एस पी ने सिविल लाइन थाने के प्रभारी को एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया। विधानसभा चुनाव के पूर्व 18 सितंबर 2०18 को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के द्बारा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के घर कचरा फेंकने विरोध का प्रदर्शन किया था। तत्पश्चात तत्कालीन एडिशनल एस पी नीरज चंद्राकर द्बारा कांग्रेस भवन में घुस कर बर्बरतापूर्ण तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। उक्त प्रकरण में अभी जांच चल रही है। कितु इस बीच कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शुक्ला, जिला प्रवक्ता मोहम्मद जस्सास, अजय सिह, रमेश कौशिक, स्वप्निल शुक्ल, सिद्धांशु मिश्र, शिवा नायडू, जावेद मेमन, शेख निज़ामुद्दीन सहित एक प्रतिनिधि मंडल सिविल लाइन थाने पहुचा व इस मामले में तत्काल एफ आई आर दर्ज कराई गई। साथ ही थाना प्रभारी ने इस पर सायबर सेल को जांच के लिए भेजा।

सुनियोजित तरीके से कांग्रेस को बदनाम करने के लिए रची गयी साज़िश है जिसके मास्टर माइंड आर एस एस के लोग हैं।’
अटल श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री
आर एस एस के फ़ेसबुक पेज पर चल रहा है। देशहित से जुड़े मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटना निदनीय है।’।
जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी

Related Articles

Check Also
Close