रायपुर : सास बहु द्वारा चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट , दो कॉलगर्ल गिरफ्तार
रायपुर। हीरापुर आरडीए बिल्डिंग में सास-बहू मिलकर सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर रविवार रात को कबीर नगर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। मौके से दो कॉलगर्ल गिरफ्तार की गईं। कबीर नगर थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि फिलहाल कॉलगर्ल से पूछताछ चल रही है।
किराए के मकान में कई सालों से सास-बहू देहव्यापार करती आ रही हैं। वे बाहर से कॉलगर्ल बुलाकर ग्राहकों को सप्लाई करती हैं। वे स्वयं अपने घर में देह व्यापार कर रहीं थी।
दो साल पहले भी दिल्ली से कॉलगर्ल बुलाकर देहव्यापारकरते पकड़ी गईं थी। यह भी चर्चा है कि मौके से एक दलाल समेत और कॉलगर्ल पकड़ी गईं, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024