January 22, 2025 | 4:27:12

NEWS FLASH

Latest News
निगम आयुक्त ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव संबंधी दी जानकारी सभी को करना होगा पालन…14 दिन के लिए जेल गए कवासी लखमाराज्य निर्वाचन आयुक्त ने राजनीतिक दलों को दी चुनाव प्रक्रियाओं की जानकारीरायपुर पहुंचे उप राष्ट्रपति धनखड़, राज्यपाल ने किया स्वागतआचार संहिता का पालन करें अधिकारी-कर्मचारी : जिला सीईओसहकारी बैंक में करोड़ों का घोटाला, समिति प्रबंधक सहित 9 अधिकारी बर्खास्त…नगरीय निकाय चुनाव के बीच 1 करोड़ नकद बरामद, IT विभाग करेगा जांचCGPSC घोटाला: CBI को मिली परीक्षा नियंत्रकों की गिरफ्तारी की अनुमतिपिकअप और ट्रक में हुई भिड़ंत, 2 महिलाओं की मौतपूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की कोर्ट में पेशी आज
छत्तीसगढ़राजनीती

मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

 
विधानसभा चुनाव प्रचार हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवम्बर को छत्तीसगढ़
प्रवास पर रहेंगे। प्रथम चरण के चुनाव प्रचार हेतु पहली बार छत्तीसगढ़ पधार रहे नरेन्द्र मोदी सुबह 9.40 में दिल्ली से रवाना होकर 11.20 में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 11.25 में रायपुर से हेलीकाॅप्टर से जगदलपुर रवाना होंगे। जगदलपुर में आमसभा उपरान्त वे 2 बजकर 5 मिनट में जगदलपुर से प्रस्थान करेंगे। 3.25 में रायपुर पहुंचकर 3.30 में वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने 9.30 में राजनांदगांव से निकलकर 11.45 में जगदलपुर पहुंचेंगे। 2 बजे तक सभा उपरान्त लंच लेकर 3 बजे राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। 4.45 शाम में राजनांदगांव पहुंचकर 7 बजे तक राजनांदगांव में रोड शो करेंगे एवं 8 बजे रात्रि में रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close