March 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
रायपुर पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, सीएम-राज्यपाल ने किया स्वागतबेसहारा बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी लीनेस क्लब नेभूपदेवपुर रेलवे स्टेशन पर कोयला प्रदूषण से हाहाकारसंदिग्ध हालत में महिला की लाश मिलने से सनसनीएक्सप्रेस-वे पर युवक की लाश मिली, हत्या की आशंकाधान उपार्जन केन्द्र में 94 लाख की गड़बड़ी, 4 के खिलाफ अपराध दर्जनक्सलियों ने जवानों के वाहन को बनाया निशाना, विस्फोट के बाद फायरिंगजशपुर विकासखंड में तिब्बती कालीन निर्माण प्रशिक्षण शुरूमाध्यमिक शिक्षा मण्डल की हेल्पलाइन से छात्रों की समस्याओं का समाधानबीजापुर में बड़े एनकाउंटर के बाद 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नेशनल

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बम से उड़ाने का धमकी भरा फोन आने से हड़कंप

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जयपुर कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम में शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बम से उड़ाने का धमकी भरा फोन आने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस आउट किया, तो लोकेशन जोधपुर जिले के ओसियां की मिली। वहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार को ओसियां में ही मुख्यमंत्री की सभा भी थी। इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे धमकीभरा फोन आया। इसके बाद जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जोधपुर पुलिस को सूचना दी। जोधपुर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जांच-पड़ताल की।
जांच करते हुए पुलिस डाबड़ी गांव तक पहुंची। इसी गांव से सीएम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक महेंद्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close