छत्तीसगढ़राजनीती

माओवादी घटनाओं ने पोल पट्टी खोलकर रख दी- कांग्रेस

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने छत्तीसगढ़ से माओवाद के खत्म हो जाने के बड़े-बड़े दावे किये थे। बस्तर में लगातार हो रही माओवादी घटनाओं ने पोलपट्टी खोलकर रख दी है।
एक बयान में त्रिवेदी ने कहा कि माओवाद से लड़ने के बड़ी-बड़ी बात करने वाले भाजपा के नेतागण बताएं कि 15 साल के शासन में माओवाद दक्षिण बस्तर के तीन सीमावर्ती ब्लाकों से बढ़ते बढ़ते 14 जिलों तक कैसे पहुंचा गया? भाजपा स्पष्ट करे कि आज तक न्यायालय में भगवान राम का हाथ क्यों नहीं थामा? भाजपा की केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अभी तक शपथ पत्र तक नहीं दिया कि आयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिये। भगवान राम का नाम चुनावी में लेती है और अदालत में छोड़ देती है।

Related Articles

Back to top button