March 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं…राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएंतहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकबालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलालमहिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़

मलकानगिरी के भैजंगवाड़ा के जंगल में 5 नक्सली मारे गए

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

मलकानगिरी, सुकमा। छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे मलकानगिरी के कालीमेड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। पुलिस ने घटनास्थल से 5 हथियार और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। एसपी जगमोहन मीणा ने इस बात की पुष्टि की है। मुठभेड़ में नक्सली नेता रणदेब के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है।
ओडिशा में नक्सल विरोधी अभियान के एडीजी आरपी कोचे के अनुसार उन्हें 5 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में नक्सली छिपे हुए है, जिसके बाद घेरकर उन्हें खत्म कर दिया गया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। बंदूकों में दो एलएलआर, एक इंसास, एक थ्री नॉट थ्री बरामद किए गए हैं।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close