August 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
रेप का वीडियो Instagram फ्रेंड ने किया वायरल, सूरजपुर पुलिस ने पटना में दबोचा…एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र में 9 भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए…पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलके पति को उतार मौत के घाटबसपा न एनडीए में है और न ही इंडी गठबंधन में : मायावतीसब्जी में छिपकली गिरने से फूड पॉइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग अस्पताल में भर्तीजंगल में IED ब्लास्ट से ग्रामीण गंभीर घायल30 लाख की लूट में फरार आरोपी योगेश नाई राजस्थान से गिरफ्तारमौखिक आदेश पर हो रहा शिक्षा विभाग का संचालन, देखिए शिक्षा विभाग के कारनामेसावन के रंगों में रंगा मंत्री निवास, महिला पत्रकारों संग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिया उत्सव का आनंदराष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम : युवा साथी फाउन्डेशन संस्था के द्वारा 50 टीबी मरीजों को लिया गया गोद
छत्तीसगढ़

बढ़ रहे हाथी पांव के मरीज, फार्मेलिटी के लिए साल में सिर्फ फाइलेरिया दिवस पर ही लगती है जांच शिविर

मरीजो की नहीं हो रही जांच, जबकि घर-घर जाकर ब्लड सेंपल लेकर बनाना है स्लाइड

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। मच्छर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया ही नहीं, लिंफेटिक फाइलेरिया (हाथीपांव) भी फैलाता है। मच्छर के काटने पर मनुष्य के ब्लड में पतले धागे जैसे कीटाणु तैरने लगते हैं और परजीवी की तरह वर्षों तक पलते रहते हैं। जिले में हाथी पांव यानी फाइलेरिया की बीमारी गंभीर रूप लेती जा रही है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग को समय-समय पर स्वास्थ्य एवं जागरुकता शिविर लगाना चाहिए, पर वास्तविकता यह है कि यह शिविर साल में महज एक बार ही लगाई जा रही है, वो भी फाइलेरिया दिवस पर। ऐसे में इस बीमारी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लिहाजा मरीजों की संख्या लगतार बढ़ रही है। बेकाबू हो चुके फाइलेरिया रोग के प्रति लाखों खर्च करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। वर्तमान में जिले के सभी 7 ब्लाकों में 1०53 हाथी पांव के मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो यह संख्या पिछले साल कम थी। पिछले साल मरीजों की संख्या 1०35 थी। इस हिसाब से यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है। शासन इस गंभीर बीमारी पर अंकुश लगाने बढ़चढ़ कर योजनाएं
चलाने का ढिढोंरा पीटती है, लेकिन जमीनी प्रयास न के बराबर होने के कारण हाथी पांव का रोग लगातार बढ़ रहा है।

Related Articles

Check Also
Close