July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा चेम्बर चुनाव: व्यापारी बोले — अब पुरानी टीम नहीं, बदलाव चाहिए ! गजानंद अग्रवाल की टीम के पक्ष में जबरदस्त लहरबीपालएम रेजिम से मरीजों को मिलेगा तेज और प्रभावी इलाजइरकभट्टी के 55 परिवारों को हर घर नल कनेक्शन से मिल रहा शुद्ध पेयजलबस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्रियों से मिले कलेक्टर रणबीर शर्मा2047 तक भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य से सभी मिलकर कार्य करेंः सतीश चंद्र दुबेनई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप हुए शामिलबदरीनाथ हाईवे पर गिरा मलबा, बाल-बाल बचे यात्री…नगर मंत्री निहाल बने अभाविप के जिला सयोजकमुड़ापार, नवधा चौक क्षेत्र में नशेड़ियों पर पुलिस का शिकंजा, जन चौपाल में दी समझाइशमुख्यमंत्री ने किया मंत्रालय के नवीन सभागार का लोकार्पण
छत्तीसगढ़राजनीती

बेटे को टिकट तो दे दी सुनकर अग्नि अवाक

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कल दिल्ली में महासमुन्द से कांग्रेस टिकट के दावेदार रहे अग्नि चंद्राकर उस समय अवाक रह गए जब पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन भुनेश्वर कलिता ने उनसे कहा कि अब किस बात की शिकायत तुम्हारे बेटे को तो टिकट दे दी। कल दिल्ली में जैसे ही छत्तीसगढ़ के 17 और कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हुई उसमें महासमुन्द से विनोद चंद्राकर का नाम सामने आया। सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने जब भुनेश्वर कलिता से पूछा कि मैं तो कम मतों से पिछला चुनाव हारा था मेरी टिकट क्यों काट दी गई। कलिता ने कहा मन क्यों छोटा करते हो तुम्हारे बेटे विनोद को टिकट तो दे दी। चंद्राकर ने कहा- मेरे बेटे का नाम विनोद नहीं दिव्येश है। दिव्येश ने तो टिकट के लिए एप्लाई ही नहीं किया था। कलिता ने कहा- मुझे तो यही बताया गया था। जिस समय दोनों की बात हो रही थी छत्तीसगढ़ के दो अन्य नेता चौलेश्वर चंद्राकर एवं सुशील शर्मा (भाटापारा) वहां मौजूद थे। अग्नि चंद्राकर दुखी मन से दिल्ली से वापस लौट आए हैं। छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट इन ने जब अग्नि चंद्राकर से इस बारे में बात की, उन्होंने कहा- नाम नहीं लूंगा, मेरी टिकट कटवाने के पीछे प्रदेश के ही एक बड़े कांग्रेस नेता का हाथ है। उन्होंने ही कलिता जी को गुमराह किया। शिव कुमार डहरिया पिछला चुनाव 12 हजार से अधिक मतों से हारे थे, उन्हें टिकट दे दी गई। मैं तो 4 हजार 722 मतों से ही हारा था, ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया जो मेरी टिकट काट दी। अग्नि चंद्राकर ने कहा- मैं कांग्रेस में था, हूं और रहूंगा। पार्टी लाइन से अलग जाने की बात सोच भी नहीं सकता।

Related Articles

Check Also
Close