July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बरसात के दिनों में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा…डम्पर से टकराई बस: 3 यात्रियों की मौत, कई घायल…शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प : विजय शर्माराज्यपाल डेका से मिले स्टेट बैंक के जनरल मैनेजर मनोज कुमारकोरबा चेम्बर चुनाव: व्यापारी बोले — अब पुरानी टीम नहीं, बदलाव चाहिए ! गजानंद अग्रवाल की टीम के पक्ष में जबरदस्त लहरबीपालएम रेजिम से मरीजों को मिलेगा तेज और प्रभावी इलाजइरकभट्टी के 55 परिवारों को हर घर नल कनेक्शन से मिल रहा शुद्ध पेयजलबस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्रियों से मिले कलेक्टर रणबीर शर्मा2047 तक भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य से सभी मिलकर कार्य करेंः सतीश चंद्र दुबेनई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप हुए शामिल
छत्तीसगढ़राजनीती

बातों की खनक से पता चल रहा जीत पक्की : डॉ. रमन

सभी 90 प्रत्याशियों की बुलाई गई बैठक 

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आज एकात्म परिसर में चुनाव उपरान्त आहूत बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि जब 11 दिसंबर को मतगणना होगी हर तरफ भाजपा का परचम लहराएंगे। कांग्रेस वाले एक तरफ जहां आशान्वित हैं वहीं दूसरी तरफ आशंकित। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंदर से भयभीत है। कांग्रेसी तीन बार हारने के बाद चौथी बार जीत रहे हैं ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं हम लोग मिशन 65 प्लस के लक्ष्य में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 11 दिसंबर को मतगणना स्थल पर विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहने के लिए कहा कि गितनी के दिन समय पर पहुंच जाएं और चुनाव आयोग के नियम अच्छे से समझ कर जाएंं। उन्होंने कहा कि मैं सभी विधानसभा क्षेत्रों में गया हूं। हम चौथी बार  सरकार बनाने जा रहे हैं। 11 दिसंबर को जीत का प्रमाण पत्र लेकर निकलना है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मैंने सभी प्रत्याशियों से फोन से बात की है और बातों की खनक से लगता है हम  जीत रहे हैैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रभारी डॉ. अनिल जैन व सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ के लिए बहुत मेहनत की।
बैठक में भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close