March 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं…राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएंतहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकबालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलालमहिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़

पोलावरम बांध की ऊंचाई बढ़ी तो 2000 एकड़ जमीन हो जाएगी जल मग्नज्

भूपेश बघेल से मिले मंत्री कवासी लखमा, समस्याओं से कराया अवगत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। पोववरम बांध से इलाके की लगभग 2000 एकड़ जमीन जल मग्न हो जाएगी। बांध को लेकर लगातार सर्वे किया जा रहा है।आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर आंध्रप्रदेश की इंदिरा सागर अंतरराज्यीय परियोजना के तहत गोदावरी नदी पर प्रस्तावित पोलावरम बांध की दीवार की उंचाई बढ़ाए जाने से क्षेत्र के लोगों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री कवासी लखमा की समस्याओं को सुनकर सीएम भूपेश बघेल ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द ही हल निकाला जाएगा। पोलवरम बांध की दीवार की उंचाई बढ़ाए जाने से इलाके के ग्रामीणों और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इलाके की लगभग 80 से ज्यादा दुकानें डुबान में तब्दील हो जाएगा। छत्तीसगढ़ के पर्यावरण और वन संपदा को भारी नुकसान होगा। सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद कवासी लखमा ने बताया कि हर हाल में कोटा को बचाने के लिए प्रयास किया जाएगा। चाहे इसके लिए आंध्र प्रदेश सरकार पर किसी प्रकार का दबाव ही क्यों न बनाना पड़े। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की पिछली सरकार को इस मामले में कोई कदम नहीं उठाने के लिए जमकर कोसा। मंत्री लखमा ने आगे बताया कि सर्वे के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने ढाई करोड रुपए दिए थे, इसके बावजूद भाजपा सरकार ने 15 साल में कोई काम नहीं कराया। ये बात आदिवासियों की उपेक्षा करने की नीति को बताता है, लेकिन नई सरकार आने के बाद का सर्वे कराया गया। इसकी रिपोर्ट आंध्र गारमेंट को सौंप दी गई है और जल्दी कोटा को बचाने के लिए नए सिरे से काम की शुरू किया जाएगा।
30 को मुख्यमंत्री शहीद महेन्द्र कर्मा की मूर्ति का करेंगे अनावरण
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 मई को सुबह 10 बजे पुलिस थाना हेलीपेड भिलाई-3 से कांकेर के लिये रवाना होंगे। सुबह 10.30 बजे कांकेर पहुंचकर, स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जगदलपुर रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे जगदलपुर में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे जगलदपुर में बस्तर संभाग के कलेक्टर, एस.पी. की कांफ्रेंस में और दोपहर 1.30 बजे वन अधिकार कार्यशाला में भाग लेने के बाद जगदलपुर में शाम 5 बजे शहीद महेन्द्र कर्मा की मूर्ति का अनावरण करेंगे। शाम 6 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जगदलपुर सर्किट हाउस में नक्सल प्रभावित प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जगदलपुर में करेंगे।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close