रायपुर। कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत की ओर जाते देखने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल अपने चुनाव क्षेत्र पाटन से सीधे राजीव भवन रायपुर पहुंचे। जहां कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया व भूपेश बघेल ने जीत की एक दूसरे को बधाई दी
Related Articles

जनता को कितना गुमराह करेंगे राजस्व मंत्री जी… 10 साल से 3 लाख का कर्ज तो अदा कर नहीं रहे और करोड़पति बेटे को 25 लाख रुपए का दे रखा है कर्ज ! 3 विधानसभा चुनावों से आयोग की आंख में धूल झोकने का हो रहा काम, काफिले में घूमने वाले मंत्री के पास नहीं है एक मोटर साइकिल भी… राजस्व मंत्री रहते भी अपने ही मकान का राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं करा पाए मंत्री…मंत्री के मनमानी की पूरी दास्तान पढ़िए इस रिपोर्ट में?
October 28, 2023