नहीं छूट रहा पॉलीथिन का मोह बैठक में 1400 में 4 व्यापारी ही पहुंचे
कांकेर। छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त करना चाह रही है, लेकिन व्यापारियों का उसके प्रति मोह नहीं छूट रहा। कल कांकेर नगर पालिका के सीएमओ लाल अजय बहादुर ने पॉलीथिन की रोकथाम के लिए व्यापारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में हिस्सा लेने जो व्यापारी पहुंचे वह संख्या हैरान कर देने वाली है। कांकेर में करीब 1400 व्यापारी हैं। बैठक में पहुंचे सिर्फ चार। मजबूरन सीएमओ को बैठक रद्द कर देनी पड़ी। सीएमओ लाल अजय बहादुर का कहना है कि शहर को स्वच्छ बनाने तथा पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से छूटकारा पाने व्यापारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें उन्होंने रुचि नहीं दिखाई। इसलिए बैठक रद्द करनी पड़ी। बैठक की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार 2006 से पॉलीथिन पर रोक लगाने प्रयासरत है। रायपुर नगर निगम की ओर से करीब 11 वर्ष पहले पॉलीथिन पर रोक का प्रस्ताव भी पास हुआ था। लेकिन जागरुकता की कमी रहने के कारण हर तरफ इसका दुकानों में इस्तेमाल होते रहा है। पॉलीथिन के कारण ही गाय एवं अन्य जानवरों का जीवन संकट में पड़ने के कितने ही समाचार लगातार सामने आते रहे हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024