August 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
Jail Break Update : राजा और सरना को पुलिस ने भागते पकड़ लिया, दशरथ और चंद्रशेखर की तलाश जारी, 25 फीट दीवार कूद फरार हुए 4 में से 2 आरोपी पकड़ाए, जेल ब्रेक के 3 दिन बाद मिली सफलता…हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी उत्साह से भाग लें : राज्यपाल डेकाआधा दर्जन फ्लैट्स में चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तारअमरकंटक में भावना बोहरा ने 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए की निःशुल्क व्यवस्थारेप का वीडियो Instagram फ्रेंड ने किया वायरल, सूरजपुर पुलिस ने पटना में दबोचा…एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र में 9 भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए…पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलके पति को उतार मौत के घाटबसपा न एनडीए में है और न ही इंडी गठबंधन में : मायावतीसब्जी में छिपकली गिरने से फूड पॉइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग अस्पताल में भर्तीजंगल में IED ब्लास्ट से ग्रामीण गंभीर घायल
छत्तीसगढ़

ट्रैफिक जाम का फायदा उठाता, उड़ाता था लाखों के गहने

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। शहर में घूम-घूमकर ज्वेलरी शॉप में ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी सौरभ तहल रमानी को गंज क्षेत्र से सोमवार को पकड़ा गया, जब वह एक और वारदात की फिराक में निकला था। पकड़ में आने के बाद उसने जिले के अंदर छह जगहों में वारदात करने का खुलासा किया है।
उसने बताया कि वह अपनी बहन की शादी के लिए जेवर उड़ा रहा था। एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया आरोपी सौरभ तहल रमानी की पहचान स्वास्तिक ज्वेलर्स में वारदात के बाद हुई। वहां के संचालक वैभव सोनी ने दो मार्च के दोपहर करीब दो बजे सौरभ रमानी नामक युवक द्वारा ठगी करने की जानकारी दी थी।
हुलिया और दोपहिया नंबर बताने पर आरोपी तक पहुंच गया। ज्वेलरी शॉप में आकर आरोपी ने पहले सोने की अंगूठी और चेन दिखाने को कहा। प्रार्थी ने जब गहने दिखाए, तब खुद को रविभवन के एक मोबाइल दुकान का मालिक बताया।प्रार्थी से यह भी कहा कि बहन की शादी रविभवन के पास एक होटल में है। जल्दी जेवर देना होगा। अगर कर्मचारी साथ चलें तो रवि भवन में ही भुगतान हो जाएगा। बताए अनुसार प्रार्थी ने वैसा किया। भरोसे में आरोपी के हाथ 65 हजार रुपये के जेवर दिए और पीछे अपने कर्मचारी को जाकर भुगतान लाने कहा। आरोपी अपने दोपहिया में सवार हुआ।
कर्मचारी पीछे निकला तो भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो गया। इसकी सूचना थाने में हुई, तब ठग को पकड़ा गया। इसी पैटर्न में मनीष बागड़ी के ज्वेलरी शॉप में भी ठगी को अंजाम दिया था। आरोपी से पूछताछ करने पर यहां भी जुर्म कबूल कर लिया। जिले में चार और ठिकानों में भी वारदात बताई। पुलिस इन मामलों में भी छानबीन की बात कह रही है।

Related Articles

Check Also
Close