जिले की पांच शराब दुकाने होगी बंद
बिलासपुर। छत्तीसगढ शासन ने आदेश कर जिले की पांच शराब दुकानों को एक मार्च से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इन दुकानों को पहले एक अप्रैल से बंद करने की तैयारी थी। इसी तरह जिले की चार शराब दुकानों की जगह भी बदलने की तैयारी है। मार्च में ही लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसे देखते हुए राज्य शासन ने 5० शराब दुकानें बंद करने का आदेश नए वित्तीय वर्ष अप्रैल से लागू करने के बजाय मार्च से ही लागू करने का निर्णय लिया है। राज्य शासन जल्द ही आबकारी विभाग को उन दुकानों की सूची भी जारी कर देगा जिसे मार्च में बंद करनी है। आदेश एक माह पहले ही अमल में लाया जा रहा है। इसी तरह आबकारी विभाग शहर की चार दुकानों की जगह भी बदलने की तैयारी है। इसमें से एक दुकान वसुंधरा नगर वाले को हटाकर अब महाराणा प्रताप चौक के पास शिफ्ट कर दिया गया है। अन्य दुकान व्यापार विहार और सिरगिट्टी दुकान मुख्य मार्ग में मौजूद है। इनके कारण शाम होते ही मुख्य मार्ग जाम हो जाता है। इन दुकानों के लिए भी आबकारी अमला नई जगह की तलाश में जुट गया है। दुकान हटाने से ही यहां सड़क जाम की समस्या दूर होगी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी दुकान जहां तक पहुंचना आसान नहीं है। उन्हें भी अन्य जगहों में शिफ्ट किया जाएगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024