March 24, 2025 |
नेशनल

जम्मू-कश्मीर : प्रदर्शनकारियों के पथराव से 22 साल के जवान की मौत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने सेना के काफिले पर हमला किया. प्रदर्शनकारियों ने सैनिकों को निशाना बनाकर पत्थर फेंके. पथराव में गहरी चोट लगने पर 22 साल के एक जवान की मौत हो गई. सेना के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला गुरुवार देर शाम का है. प्रदर्शनकारियों ने अनंतनाग बाइपास के पास से गुजर रहे सेना के काफिले पर पथराव किया. इस दौरान एक पत्थर 22 साल के जवान राजेंद्र सिंह के सिर पर लगा. चोट गहरी थी और खून रूक नहीं रहा था.
जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि इस मामले में सेना ने अभी तक कोई एफआईआर नहीं दर्ज कराई है.

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close