घेरेबंदी कर नक्सली किया गया गिरफ्तार
रायपुर। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना अंतर्गत ग्राम गाटमएवं लखपाल के बीच टुन्डेरपारा क्षेत्र में कल घेरेबंदी कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली का नाम फगनू मड़कामी है। 28 वर्षीय फगनू जन मिलिशिया का डिप्टी कमांडर है। वह ग्राम टेटम खालेपारा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक सन 2016 में ग्राम मेटापाल के सरपंच पति धर्मेंद्र कुड़ियामी की नक्सली हमले में जो हत्या हुई फगनू उसमें शामिल था। मुनगा पहाड़ी की तरफ पुलिस टीम को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जो आईईडी ब्लास्ट एवं फायरिंग हुई थी उसमें भी फगनू शामिल था। उस हमले में जिला पुलिस बल का एक सहायक आरक्षक घायल हो गया था।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024