February 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
आचार्य विद्यासागर ने एक नए विचार और नए युग का प्रवर्तन किया : अमित शाहमहिला वकील को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगों ने ऐंठे 41 लाखप्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक हुआ लापता, हत्या की आशंका…करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी राजू जायसवाल करवा रहा लकड़ी चोरी! कक्का के ड्राइवर ने खोला राज, ट्राली पर लिखा था – “नगर पालिक निगम कोरबा” ताकि किसी को न हो शककांग्रेस के पूर्व सभापति सोनी उद्योग मंत्री के विकास कार्यों के हुए मुरीद, भरे मंच से तारीफों के पुल बांध रहे, देखे वीडियोकांग्रेस ने 24 बागी नेताओं को पार्टी से निकालाढीठ हो गए हैं हाथी: सायरन हो रहा बेअसर, केंदई रेंज में तोड़े घरबिलाईगढ़ में नामांकन रद्द कराने को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों पर FIR दर्जनौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगीसीमांकन के बाद नकटा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर की गई कार्यवाही
छत्तीसगढ़

कोरबा: रात में आई तबाही की आंधी, भुगत रहा शहर, सैकड़ों पेड़ धराशायी, बिजली बंद

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रात को आई आंधी के कारण जिले में ब्लैक आउट की स्थिति है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बंद हो गई है। इससे जनजीवन पर असर पड़ा है। निगम की कॉलोनियों में पेयजल की आपूर्ति तक नहीं हो सकी है। बिजली बंद होने से कारोबार पर भी असर पड़ा है।
रविवार शाम मौसम ने करवट ली थी। रात करीब साढ़े आठ बजे गरज चमक के साथ हल्की रुक-रुक कर बारिश हुई। देर रात लगभग १०.३० बजे दोबार बूंदाबांदी चालू हुई। पौने ११ बजे गरज चमक और आंधी के बीच तेज बारिश हुई। आंधी से शहर और उपनगरीय इलाके में कई पेड़ उखडक़र जमीन पर गिर गए। कई जगह पेड़ बिजली के तार पर भी गिरे। इससे बिजली बंद हो गई। रातभर शहर अंधेरे में डूबा रहा। ट्रांसपोर्ट नगर से एसईसीएल कोरबा एरिया की ओर जाने वाली रास्ते पर कई पेड़ गिर गए। मुड़ापार काली मंदिर, मानिकपुर, सेंट्रल स्टोर्स, कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय, सेंट्रल स्टेडियम के आसपास भी नील गिरी, शीशम सागौन के पेड़ गिरे हुए हैं। आंधी से कुसमुंडा और बांकीमोंरगा के अलावा दर्री क्षेत्र में भी पेड़ गिरे हैं।
मकान पर भी गिरे पेड़
पेड़ गिरने से कई मकान को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी कोई जनहानी की खबर नहीं है। नगर पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी ने बताया कि तूफान से कोई जनहानी की सूचना नहीं है।
८० से अधिक बिजली के खंभे टूटे, सडक़ पर बिखर गई थी स्ट्रीट लाइट, १२ लाख का नुकसान
चक्रवाती तूफान से बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ है। शहरी क्षेत्र में ३० से ४० बिजली खंभे गिर गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में भी ४० से अधिक खंभे के गिरने की सूचना बिजली कंपनी को मिली है। तूफान से बिजली के खंभे पर लगी कई स्ट्रीट लाइटें टूटकर सडक़ पर बिखर गई थी। बिजली के तार भी कई जगह टूटे हुए हैं। इससे कंपनी को १० से १२ लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। वितरण कंपनी के लोग ६० से ७० की संख्या में गिरे हुए खंभों को खड़ाकर व तार को जोडक़र बिजली बहाली की कोशिश कर रही है।
कोरबा सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश फिर से तूफान की आशंका
इधर, मौसम विभाग ने कोरबा, जांजगीर चांपा और बिलासपुर सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं चलने की आशंका व्यक्त की है। विभाग का कहना है कि उत्तरी छत्तसगढ़ में कम दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इससे गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close