August 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
उपभोक्ताओं को मिलेगी हर 30 मिनट की बिजली खपत की जानकारीअब गांजा पीने वाले भी जाएंगे जेल, रायपुर पुलिस ने शुरू की कार्रवाईधारासिव के पनखत्ती तालाब में मिला अज्ञात भ्रूण, इलाके में सनसनी11 लाख की लूट निकली फर्जी: कर्ज से उबरने रची थी साजिश, आरोपी गिरफ्तारउद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन को 14419 सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया सदस्यता रत्न सम्मान से सम्मानितकलेक्टर ने वनांचल ग्राम खोभा, जोब एवं पंडरापानी का किया सघन निरीक्षणनहर में डूबने से युवक की मौतलाखों के गांजे के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर सुभाष तिवारी गिरफ्तारधर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार ननों को मिली जमानतकोरबा पुलिस की क्राइम मीटिंग: अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर जोर
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण देर से पहुंचने पर डाॅक्टर का वेतन काटने के दिये निर्देश

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर 20 फरवरी 2019। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आज सिम्स और जिला अस्पताल
का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले वे सिम्स स्थित रेडक्रास सोसाईटी के
मेडिकल स्टोर पहुंचे। वहां उन्होंने उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली और
दवा खरीदने आये मरीजों से बातचीत की। वे सिम्स परिसर स्थित जन औषधि केन्द्र का
निरीक्षण करने भी पहुंचे। वहां उन्होंने दवाओं के स्टाॅक और स्टाॅक रजिस्टर का
निरीक्षण किया। सिम्स के बाद कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन के
कक्ष में जाकर डाॅक्टरों के अटेंडेंस रजिस्टर को देखा। अटेंडेंस रजिस्टर में
कलेक्टर ने पाया कि कुछ डाॅक्टर अभी भी देरी से आ रहे हैं। सिविल सर्जन
डाॅ.एस.एस.भाटिया ने कलेक्टर को जानकारी दी कि वे अटेंडेंस रजिस्टर में देरी
से आने वाले डाॅक्टरों के काॅलम में रेडमार्क कर देते हैं। लेकिन इसके बावजूद
कुछ डाॅक्टर साईन कर देते हैं। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि
ऐसे डाॅक्टरों का तत्काल वेतन काटें। सभी का वेतन बायोमेट्रिक सिस्टम में दर्ज
उपस्थिति के आधार पर ही बनाया जाये। जिला अस्पताल में किसी भी कीमत पर
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह 9.30 बजे
सहायक कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने भी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से 3 डाॅक्टर अनुपस्थित पाये गये। ड्यूटी में समय से
ना पहुंचने पर सीएमएचओ ने डाॅक्टर वंदना चैधरी, डाॅ.ए.के.झा, डाॅ.वी.के.मिश्रा
को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इसके बाद कलेक्टर बुधवारी स्थित रेडक्रास मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने
पहुंचे। वहां उन्होंने रेडक्रास के नोडल आफिसर को सभी रेडक्रास मेडिकल स्टोर
में स्टाॅक रजिस्टर रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बुधवारी स्थित मेडिकल
स्टोर में स्थान बढ़ाये जाने की आवश्यकता जताई। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक
रेडक्रास श्री सौरभ सक्सेना, नोडल आफिसर रेडक्रास डाॅ.एम.ए.जिवानी, प्रभारी
अधिकारी मेडिकल सेवायें श्री आदित्य पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close