रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने दो टूक शब्दों में कहा कि अजीत जोगी को एक बार मुख्यमंत्री बनाकर भुगत चुके अब और नहीं। उल्लेखनीय है कि आज ही मीडिया में अमित जोगी का बयान आया है- जो अजीत जोगी को सीएम बनाएगा हम उसके साथ गठबंधन करेंगे।
भूपेश बघेल ने आज राजीव भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कल जगदलपुर में स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर तीन लोग पहुंच गए थे। कलेक्टर का बयान सामने आया है कि वो जियो कंपनी का टॉवर सुधारने गए थे। क्या जियो कंपनी को कानून हाथ में लेने का अधिकार है। उन तीन में से एक भाग गया, दो पकड़े गए। भाजपा इस पर मौन क्यों है। क्या इन सब गतिविधियों को भाजपा का मौन समर्थन था। निर्वाचन आयोग को इस घटना को संज्ञान में लेना चाहिए। कलेक्टर-एसपी को तलब किया जाना चाहिए। 11 तरीख को किस तरह का जनादेश सामने आना है भाजपा भांप चुकी है, इसीलिए जोड़-तोड़ में लगी हुई है। बघेल ने कहा कि मतगणना को प्रभावित करने किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश ना हो। हमारे कार्यकर्ता हर जगह तैनात हैं। 11 तारीख दूर नहीं। हमारी अब भी चेतावनी है कि कोई भी अधिकारी भाजपा को लाभ पहुंचाने की कोशिश ना करें। उन्हें संविधान के तहत दंडित होना पड़ेगा। कुछ मुट्ठी भर अफसर हैं जो इस तरह के काम में लगे हुए हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024