रायपुर। आम आदमी पार्टी के दूसरे चरण के सभी 72 उम्मीदवार 1 नंवबर को नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले 4 माह में अपने अलग-अलग राज्यों से आये केंद्रीय प्रवेक्षक, चुनावी विशेषज्ञ, 24 विधायक, 2 राज्यसभा सांसद, तीन मंत्रियों को प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में उतारा है। आप 1 वोट 1 नोट एवं 1 बूथ 10 यूथ की रणनीति पर काम कर रही है । ज्ञात हो पार्टी ने मई माह से ही चुनावी कवायद शुरू कर 21 व 31 मई को इकतीस-इकतीस प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024