March 18, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
जब स्टेथोस्कोप थामने वाले हाथों ने थामी कूची, तो दीवारों पर सहसा स्पंदित हो उठीं कलाएंराज्यपाल ने ग्राम कुरूडीह में ग्रामीणों से की आत्मीय भेंटएक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत बादाम के पौधे लगाएंभव्य कलश यात्रा के साथ पं.रविशंकर शुक्ल नगर कपिलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभनक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने पर शाह, साय ने किया मंथनमावा मोदोल’ कोचिंग संस्थान में नवीन बैच के लिए पंजीयन प्रारंभनिस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में, होगी जांच, कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिसमीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अपीलप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से डामन कुमार साहू की जिंदगी बदलीKORBA:रेडक्रॉस सोसायटी कोरबा के चेयरमैन और सदस्यों ने गवर्नर रमेन डेका से की मुलाकात
नेशनल

अयोध्या में दीपोत्सव: सीएम योगी आज कर सकते हैं राम प्रतिमा का ऐलान

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम की कांसे की प्रतिमा लगाने की घोषणा कर सकते हैं। ये प्रतिमा 201 मीटर की बननी है। वहीं कार्यक्रम के दौरान क्वीन हो मेमोरियल का शिलान्यास भी होगा। सोमवार देर शाम कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक लखनऊ पहुंच गई।
मुख्यमंत्री के साथ सुक अयोध्या मंगलवार दोपहर दो बजे तक सड़क मार्ग से पहुंचेंगी। अयोध्या की दीवाली के सजीव प्रसारण (लाइव कवरेज) के लिए अलग से वेबसाइट (deepotsav.co.in) बनाई गई है। क्वीन हो मेमोरियल का शिलान्यास भी इस कार्यक्रम में होगा।
सोमवार देर शाम अयोध्या में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने ‘राम की पैड़ी’ पर लगे दीयों की गिनती शुरू कर दी है। इस बार राज्य सरकार तीन लाख दीए जला कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी में है। इससे पहले 1.5 लाख दीए जलाने का रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज है। इस बार का आकर्षण वॉटर शो है। पिछली बार अयोध्या में लेज़र शो के माध्यम से रामकथा दर्शाई गई थी। इस बार वॉटर प्रोजेक्शन शो के माध्यम से इसे दिखाया जाएगा। इसके बाद इंडोनेशिया, रूस, टोबैगो, त्रिनिदाद, श्रीराम भारतीय कला केंद्र की टीमें रामलीला का मंचन करेंगी।
भगवान राम की प्रतिमा 151 मीटर ऊंची होगी और इसके नीचे 50 मीटर का पेडेस्टल बनाया जाएगा। इसका मुंह उत्तर पूर्व की तरफ होगा। पहले इसका मुंह अयोध्या की तरफ होना तय किया गया था लेकिन ज्योतिष के मुताबिक इसे उत्तर पूर्व की तरफ करके लगाना तय किया गया है। राम कथा पार्क में इसे लगाया जा सकता है। प्रतिमा के ठीक नीचे पौराणिक कथाओं पर आधारित म्यूजियम होगा। पहले 151 मीटर ऊंची प्रतिमा बननी थी और इसकी कीमत 800 करोड़ रुपये आंकी गई थी लेकिन अब विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें लगभग 3000 करोड़ रुपये लग सकते हैं।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close