March 22, 2025 | 0:19:49

NEWS FLASH

Latest News
अब जनता भी नक्सलवाद के समापन के लिए पूरी तरह तैयार है : विजय शर्माबाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पुस्तिका का विमोचनरायपुर के होटल में मिला रायगढ़ के युवक का शव, 3 दिन से था लापता…विधायक ललित की पहल पर अरपा स्व सहायता समूह ने खोला बर्तन बैंकशराब घोटाला: जेल में बंद कवासी लखमा ने आरोपों को किया खारिजएन.सी.सी. रायपुर के छात्रों ने देखा सारूडीह चाय बागान और रानीदाह जलप्रपातमनोहर गौशाल पहुंचे राज्यपाल, गौ माता की आराधना में लिया भागमुठभेड़ में मारे गए 26 में से 18 नक्सलियों की पहचान, इतना था इनाम…गांवों में विकास कार्यो को गति देने की योजनाओं की समीक्षाप्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ लेने से कोई भी पात्र हितग्राही न हो वंचित – कलेक्टर
मनोरंजन

अमृता सिंह से कभी नहीं मिली हैं करीना कपूर, सारा-कार्तिक के बारे में कही ये बातें

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

सारा अली खान अपनी सौतेली मां करीना कपूर की काफी अच्छी दोस्त हैं। करीना कपूर ने कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की डेटिंग के किस्सों के बारे में भी बात की है। यही नहीं करीना कपूर ने सैफ की एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ रिश्तों पर खुलकर बात की है
करण जौहर ने करीना से पूछा कि सारा अली खान का अफेयर किसके साथ हैं। इस पर करीना ने कहा कि वह फिलहाल अपने काम से प्यार कर रही हैं। करण ने फिर करीना से कहा कि इस सीजन सारा अली खान ने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।
करीना ने इस पर कहा- कार्तिक आर्यन बेहतरीन इंसान है। मुझे लगता है कि दोनों की काफी अच्छी होगी। शायद दोनों साथ काम करने का भी प्लान कर रहे हैं। हालांकि सारा क्लासी हैं और कार्तिक मासी। मास और क्लास हमेशा अच्छा काम करते हैं।
अमृता सिंह की तारीफ में कही ये बात
करीना ने सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह की भी तारीफ की है। करीना ने कहा बताया कि वह शादी के बाद कभी भी अमृता सिंह से नहीं मिली हैं। हालांकि, करीना ने कहा कि मैं उनकी बहुत ज्यादा इज्जत करती हूं। करीना ने बताया कि कभी खुशी कभी गम के दौरान अमृता सिंह सारा को मुझसे मिलवाने के लिए लाती थी।
करीना के मुताबिक- दरअसल सारा मेरी काफी बड़ी फैन थीं। करीना ने सैफ के दोनों बच्चों की परवरिश का क्रेडिट भी अमृता सिंह को दिया। करीना ने कहा कि जब सैफ ने मुझे प्रपोज किया तो मुझसे कहा था कि मेरे दो बच्चे हैं वह मेरी लाइफ का हिस्सा हैं।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close