अब ट्रेन में पानी की मांग करने की जरूरत नहीं, स्टेशन में खड़ी होते ही भर जाएगा
जोनल रेलवे स्टेशन में जल्द शुरू हो रही फास्ट वाटरिग सिस्टम
बिलासपुर। अभी तक ट्रेनों में पानी की अनुपलब्धता की जानकारी देने के बाद भी बड़े स्टेशनों में भरा जाता था, इसकी जानकारी गार्ड या टीटीई को देनी पड़ती थी, लेकिन अब सुविधायुक्त स्टेशनों में गाड़ी खड़ी होते ही बोगियों में पानी भरना शुरू हो जाएगा। यह काम फास्ट वाटरिंग सिस्टम करेगा। जोनल स्टेशन में जल्द यह सुविधा शुरू होने वाली है।
गर्मी के मौसम में ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ ही भी पानी की खपत बढ़ जाती है। यात्री ट्रेनों में अचानक पानी खत्म होने से खासकर लंबा सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। गौर तलब हे कि वर्तमान में गाड़ियों में पानी की उपलब्धता की जायजा ट्रेन के गार्ड या टीसी को लेना होता है। वहीं इसकी जानकारी सुविधायुक्त स्टेशनों में देता है। जहां ट्रेन खड़ी होने के बाद उसमें पानी भरा जा रहा है। ऐसे में यदि ट्रेनों में जानकारी ही न दी गई तो इसका खामियाजा यात्रियों को ही भुगतना पड़ता है। ऐसे मामले लगातार आ भी रहे हैं, जब ट्रेनों में पानी खत्म होने की वजह से यात्रियों को परेशानी हुई, जिसके चलते हंगामें की स्थिति बनी। बारबार की इन परेशानियों के मद्देनजर रेल प्रशासन ने फास्ट वाटरिंग सिस्टम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है, संभवत:माह भर में जोनल स्टेशन में इस सिस्टम पर काम शुरू होने लगेगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024