August 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएंसरकार की 100 यूनिट तक ‘हाफ बिजली बिल योजना’ पर भड़के दीपक बैज, कहा- जनता के साथ लूटकांवड़ पर सिस्टम: उफनती नदी बनी बाधा, ग्रामीणों ने कांवड़ से गर्भवती को एंबुलेंस तक पहुंचायास्वास्थ मंत्री जायसवाल ने कोण्डागांव व फरसगांव में चिकित्सालयों का किया निरीक्षणकन्या छात्रावासों व कन्या आवासीय विद्यालयों में डीएमएफ से महिला होमगार्ड की होगी नियुक्तिजिला उपभोक्ता आयोग कोरबा में ई-हियरिंग से प्रकरणो की सुनवाई प्रारंभCG Medical College निर्माण : सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत डीबी प्रोजेक्ट को सौंपा गया जिम्मा चार मेडिकल कॉलेज अब मिलेंगे गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के साथ, जनता को मिलेगा स्वास्थ्य सेवा में स्थायी लाभJail Break Update : राजा और सरना को पुलिस ने भागते पकड़ लिया, दशरथ और चंद्रशेखर की तलाश जारी, 25 फीट दीवार कूद फरार हुए 4 में से 2 आरोपी पकड़ाए, जेल ब्रेक के 3 दिन बाद मिली सफलता…हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी उत्साह से भाग लें : राज्यपाल डेकाआधा दर्जन फ्लैट्स में चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

अंशुमान सिसोदिया आरटीओ बनाकर परिवहन में भेजे गये, पुलिस में तबादले

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। गृह विभाग ने तीन राज्य पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों को परिवहन विभाग में डिपाुुपटेशन पर भेजा है। प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ इन तीन अधिकारियों की नयी पोस्टिंग का आदेश भी जारी किया गया है। सीएम सिक्युरिटी के एडिशनल एसपी अंशुमान सिसोदिया को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है। ट्रांसफर किये अफसरों में दो एडिशनल और एक डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल है। जिन अधिकारियों को नयी पदस्थापना दी गयी हैं उनके नाम इस प्रकार हैं।
2007 बैच के अफसर गोपीचंद मेश्राम को एडिशन एसपी दुर्ग ग्रामीण से सीनियर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है। 2007 बैच के ही अंशुमान सिसोदिया को भी एडिशन एसपी सीएम सिक्योरिटी से सीनियर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है। वहीं एसीबी के डीएसपी शोएब अहमद खान को एसीबी से क्षेत्रीय परिवहन अधिकरी बनाया गया है। शोएब 2013 बैच के निरीक्षक हैं, जिन्हें हाल ही में पदोन्नत कर डीएसपी बनाया गया है।
————
कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 1 और 2 मार्च को राजधानी में लेंगे बैठक
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया 1 मार्च 2019 शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेगे एवं दोपहर 2.15 बजे रायपुर में कांग्रसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगें। दोपहर 3 बजे राजीव भवन में मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे राजीव भवन में समस्त विधायकों की बैठक में भाग लेंगे।
2 मार्च 2019 शनिवार को सुबह 11 बजे राजीव भवन में आयोजित प्रदेश मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ विभाग की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे राजीव भवन मे जिला प्रभारियों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे राजीव भवन में ब्लाक प्रभारियों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहबीर 2 बजे राजीव भवन में आयोजित जिला अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे राजीव भवन में प्रदेश चुनाव समिति में भाग लेंगे। रात 7.40 बजे को रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Check Also
Close