छत्तीसगढ़

सदन में गुंजा घटिया एनीकट का मुद्दा, इंदु बंजारे और भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने उठाया मुद्दा

प्रदेश में घटिया एनीकट का मुद्दा आज सदन में खूब गरमाया। पहले इंदू बंजारे और उसके बाद भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने घटिया एनीकट का मुद्दा उठाया। इंदू बंजारे ने प्रदेश में जर्जर होते एनीकट का मुद्दा उठाया, तो वहीं नारायण चंदेल ने जांजगीर से सोठी एनीकट का मामला उठाया। सवाल का जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे इस मामले में प्रदेश में जर्जर एनीकट के मुद्दे पर समीक्षा करवा जांच कराने की बात कही गयी है। इससे पहले मामले पर जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने सदन में इंदू बंजारे के सवाल का जवाब देते हुए एनीकट के जर्जर होने के मामले को गंभीर बताया। इसे गंभीर मामला बताते हुए उन्होंने जांच कराने की मांग की। मंत्री चौबे ने कहा कि यह गंभीर मामला है इस मामले में चीफ इंजीनयर को भेज कर जांच कराई जायेगी।
उस बाद भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने भी घटिया और जर्जर एनीकट की शिकायत की। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी मांग की, जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि जितने भी प्रदेश में एनीकट जर्जर हैं या फिर बारिश में ढहने वाले हैं, उन सभी की जांच करायी जानी चाहिये। जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने सभी जर्जर एनीकट की जांच कराने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत जांजगीर चांपा से की जायेगी।

Related Articles

Back to top button