*पहली गुड्स ट्रेन सीमेंट लेकर पहुंची भानुप्रतापपुर*

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज़ बस्तर ब्यूरो हेड (लक्ष्मण पिल्लई)- कांकेर- भानूप्रतापपुर पहुंची पहली मालवाहक ट्रेन वर्ष 2018 में रेल सेवा प्रारंभ होने के बाद पहली बार सीमेंट लेकर भानुप्रतापपुर पहुंची मालगाड़ी जिसका पूजा अर्चना के बाद रैक पॉइंट पर लगाकर अनलोडिंग प्रारंभ कराई गई
बता दें कि वर्ष 2018 में भानुप्रतापपुर क्षेत्र में रेल सेवा की शुरुआत हुई थी उसके बाद आज पहली बार कोई गाड़ी माल लेकर भानुप्रतापपुर पहुंची है जिससे क्षेत्र में विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं पहली बार पहुंची मालगाड़ी को देखने ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे हुए थे रेलवे विभाग के अधिकारी एवं सीमेंट लेकर पहुंची गाड़ी के सीमेंट कंपनी के अधिकारी आज इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने रैक का पूजन अर्चन किया एवं अनलोडिंग की कार्रवाई प्रारंभ की
इस क्षेत्र में रेलवे की यह सुविधा प्रारंभ होने से क्षेत्र के बड़े तबके को रोजगार का अवसर प्रदान होगा दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले श्रमिकों को एक रोजगार का नया साधन रेलवे एवं प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया है जिससे बड़ी संख्या में लोगों के जीवन यापन की समस्या दूर होगी वहीं इस क्षेत्र में परिवहन कर्ताओं को भी परिवहन परिवहन करने के लिए एक काम मिल गया है जिससे इस क्षेत्र में विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं
बता दें कि भानुप्रतापपुर से राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर एवं कोंडागांव जिले तक पहुंच बड़ी आसानी से हो जाती है जिससे लगभग उत्तर बस्तर एवं राजनांदगांव के जिले के कुछ क्षेत्र में माल पहुंचाने में सुगमता होगी एवं कम समय में सुरक्षित रूप से इस क्षेत्र में सामान पंहुचाया जा सकेगा