
Gramyatra Chhattisgarh News Balrampur, May 27, 2020
बलरामपुर। जिले के सामरी क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने खुद को गोली मार ली। कारण अभी अज्ञात है। उसे आनन-फानन ही स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आरक्षक ड्यूटी पर था, इस दौरान उसने आज ड्यूटी रायफल से खुद के सिर पर गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गोली की अवाज सुनने के बाद क्वारेंटाइन सेंटर में खलबली मच गई, लोगों ने देखा कि आरक्षक ने आत्महत्या की कोशिश की है।
आत्महत्या करने की खबर मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। यह अभी पता नहीं चल सका है कि किन कारणों से आरक्षक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।