
पुरे जिले के मनरेगा कर्मचारी रोजगार सहायक हड़ताल पर होने से मनरेगा के कार्य नहीं हो रहे हैं प्रशासन पंचायत कर्मियों को दबाव बनाकर फर्जी मस्टररोल भरा जा रहा है। कांग्रेस सरकार खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।मनरेगा कर्मचारियों के धरने पर जाने से ग्राम पंचायतों में होने वाली रोजगार पुरी तरह ठप पड़ा है। लुभावने वायदों को याद दिला रहे कर्मचारियों की मांगों पर प्रदेश सरकार ने अपनी उदासीनता दिखाते हुए किसी भी प्रकार का निर्णय लेने के लिए जरूरी नहीं समझा जिससे आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है पूरी प्रशासनिक व्यवस्था बदहाल हो ।3 वर्ष से अधिक समय सरकार में होने के पूर्ण होने के पश्चात भी आपने इन कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया अगर प्रदेश सरकार अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए छत्तीसगढ़ अनियमित मनरेगा कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ अनियमित मनरेगा कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश की सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु इस तपती गर्मी पर अपनी मांगो उदासीनता का जवाब इन्हें आगामी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता देगी और इस गूंगी बहरी सरकार को उखाड़ फेंकेगी |जो वायदे प्रदेश सरकार जब विपक्ष में थी एवं उन्होंने जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो घोषणा की थी उन सभी मांगों को पूरा करने में असफल हो रही है | कांग्रेस पार्टी का काम सिर्फ जनता को ठगना है किसानों को, बेरोजगारों को, कर्मचारियों को इन्होंने किसी को नहीं बख्शा है, ऐसा कोई छत्तीसगढ़ में बचा नहीं जिसको कांग्रेस सरकार ने ठगा नहीं |