
दन्तेवाड़ा, अखिल भारतीय स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 30 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को प्रस्तावित है। उक्त परीक्षा के सफल संपादन हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्वयक, प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष, सी लएलओ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन 27 अप्रैल 2022 को जिला ग्रंथालय दंतेवाड़ा में किया गया। इस बैठक का आयोजन प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय से आये प्रतिनिधियों द्वारा प्रवेश परीक्षा के सफल संपादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित केन्द्राध्यक्षो द्वारा अपनी समस्यायों से अवगत कराकर उनका समाधान पाया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने प्रवेश परीक्षा के आयोजन हेतु दिए गए समस्त दिशा निर्देशों का पालन कर परीक्षा संपादन के निर्देश दिए साथ ही पंजीकृत समस्त 4383 बच्चों को परीक्षा में उपस्थित करवाएं। जिला मिशन समन्वयक एस एल सोरी ने कहा कि परीक्षा कार्य को सफल बनावें एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला कार्यालय अथवा नवोदय विद्यालय के प्रतिनिधियों के माध्यम से समाधान करें। प्राचार्य नवोदय विद्यालय ने सभी से कहा कि आप सभी के द्वारा पूर्व में जिस प्रकार सहयोग किया गया है
उसी प्रकार सहयोग कर परीक्षा कार्यों को संपादित करें । सभी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि नियत अवधि में शत प्रतिशत बच्चों को प्रवेश पत्र का वितरण कर दिया गया एवं परीक्षा में सभी बच्चों को उपस्थित कराने हेतु आवश्यक प्रयास किये जा रहे है। इस बैठक में नवोदय विद्यालय के प्रतिनिधि, जिले के समस्त BEO]ABEO]BRC केंद्राध्यक्ष एवं प्राचार्य, CLO सहित अन्य उपस्थित रहे।