
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण करीब सभी जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. नदी-नाले ऊफान पर हैं. आवागमन बाधित हो गया है. राजधानी रायपुर में भी जलभराव के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जहां तेज बारिश होगी, उसे रोका नहीं जा सकता है. इसके लिए सिस्टम काम नहीं करता है. इसलिए लोग अभी यात्रा न करें. जहां है वहां ही रहें. क्योंकि अभी ज्यादा बारिश हो रही है. जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि है, वो जलभराव की स्थिति को देख रहे हैं.
दरअसल प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. जिलों में भारी बारिश की वजह से शहरें जलमग्न हो गई हैं. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. गरियाबंद जिले के छोटे नदी नालों से लेकर पैरी और सोंढूर जैसी बड़ी नदियां उफान पर हैं. सिकासार बांध पूरी तरह लबालब हो गया है. मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर रखा है.
राजधानी रायपुर में भी एक अदभुत नजारा देखने को मिला. पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई. महामाया मंदिर प्रांगण के समलेश्वरी देवी के मंदिर में भी पानी भर गया है. ये पहली बार है, जब ऐसा नजारा मंदिर प्रांगण में देखने को मिला है. इसके अलावा कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.