नए प्यार में मैं इतनी खो गई हूं कि सेक्स के लिए भी टाइम नहीं: राखी
पति से खुश नहीं राखी, बोलीं- जब ये सब नहीं किया तो क्या फायदा शादी का
नई दिल्ली. राखी सांवत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ वाडियो शेयर किए हैं. इस बार वो अपने पति की शिकायत करती नजर आ रही हैं. वो कह रही हैं कि सबसे कहना है, शादी मत करना. इसके पीछे वो अपने पति के उनकी ख्वाहिशों पूरी ना करने की वजह बता रही हैं.
राखी वीडियो में कह रही हैं, कुछ पति होते हैं जो घुमाने ले जाते हैं, गिफ्ट देतें हैं और आपका ध्यान रखते हैं लेकिन ये हमारे पास नहीं है. मेरा तो यही कहना है कि शादी मत करना. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक और वीडियो में राखी ‘थोड़ा सा प्यार हुआ है’ गाने पर इमोशनल भी दिख रही हैं.
इससे पहले शेयर किए एक वीडियो में राखी ने कहा था, मुझे नया प्यार मिल गया है, ये मेरे दिल में है लेकिन कौन है मेरा नया प्यार? आप सबके लिए सरप्राइज है. यह मेरे पति के बारे में नहीं है!! बल्कि ये पोकर है. इस नए प्यार में मैं इतनी खो गई हूं कि सेक्स के लिए भी टाइम नहीं मिल रहा है.
राखी सावंत लगातार अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इस साल जुलाई में उन्होंने सोशल मीडिया पर ही बताया था कि उन्होंने शादी कर ली है. इसके बाद लगातार वो दुल्हन की ड्रेस में तस्वीरें शेयर करती रही हैं. राखी ने एनआरआई रितेश से सीक्रेट शादी का दावा किया है. राखी ने पति की पहचान छिपाई हुई है. राखी का कहना है कि उनके पति शर्मीले हैं इसलिए कैमरा के सामने नहीं आते.