छत्तीसगढ़नेशनल

चुनाव क़रीब आने पर पीएम को छत्तीसगढ़ की याद आई – अहसन

गरियाबंद – चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने कहा कि चुनाव के करीब आते ही प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की याद आ गई . उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जुमले बाजी पर नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल पर भरोसा करती है और 2024 में होने वाली विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जीतने भी योजना निकले गये है उससे आधार पर फिर से कांग्रेस की सरकार बनना तय है और हमारा नारा है की इस बार 75 पर सीते आएगी . प्रदेश सचिव मेमन ने कहा कि प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता की याद विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आने की मंशा को आम जनता समझ चुकी है .उन्होंने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री आम जनता का हित चाहते है तो पूरे देश में महंगाई जो चरम पर है उसे कम करे और आम आदमी को इस महंगाई से राहत पहुँचाये अहसन मेमन ने कहा कि देश में 2 करोड़ लोगो को नौकरी देने का ऐलान किया था लेकिन बेरोज़गार नौकरी मिलने की आस के लिए दर दर भटक रहे है !

123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button